मोबाइल खरीदने वालों के लिए आ गई है Mi Diwali Sale

Mi Diwali Sale का ऐलान करने के बाद शाओमी इस Mi Diwali Sale सेल में सभी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस सेल में रेडमी के20, रेडमी के20 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ1, रेडमी 7ए, रेडमी वाई3 और रेडमी गो को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि चुनिंदा मी टीवी भी सस्ते में बिकेंगे। शाओमी ने इस सेल के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। खरीदारी करते वक्त इस बैंक के कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Mi Diwali Sale : Diwali offer on mobile 2019

Redmi K20 पर 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में लिस्ट किया जा चुका है। रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 24,999 रुपये में बेचा जाएगा, 3,000 रुपये की छूट के साथ।

Mi Diwali Sale : Diwali offer on mobile 2019
Poco F1 के 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट क्रमशः 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 18,999 रुपये में बिकेंगे। याद रहे कि पोको एफ1 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 18,990 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये में बेचा जाता है। यानी इस फोन पर कटौती 4,000 रुपये तक की है। इसके अलावा 128 जीबी मॉडल पर अमेज़न पे के साथ 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Mi Diwali Sale : Diwali offer on mobile 2019

दूसरी तरफ, Redmi Note 7 Pro की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में बिकेगा। यानी सेल के दौरान प्रभावी कीमत में 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

Mi Diwali Sale : Diwali offer on mobile 2019

Redmi Note 7S के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 64 जीबी मॉडल को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि इस फोन के दोनों वेरिएंट क्रमशः 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में बिकेंगे।

Mi Diwali Sale : Diwali offer on mobile 2019

Redmi Go की कीमत में 300 रुपये की कटौती की जाएगी। इसे 4,299 रुपये में लिस्ट किया जाएगा। Redmi Y3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। सेल के दौरान यह फोन 2,000 रुपये सस्ते में बिकेगा। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
Mi Diwali Sale : Diwali offer on mobile 2019

Mi Diwali Sale सेल के दौरान Redmi 7A के 2 जीबी + 16 जीबी मॉडल की कीमत 5,999 रुपये की जगह 4,999 रुपये होगी। इस फोन के 2 जीबी + 32 जीबी मॉडल को 5,799 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी 7 की भी कीमत में कटौती होगी। इसका दाम 6,999 रुपये होगा।

Mi Diwali sale Source

अब मंदिरों से प्रसाद के रूप में मिलेंगे पौधे

ग्वालियर। शहर में चारों तरफ हरियाली बढ़ाने और पानी की कमी न रहे, इसके लिए अब शहर के मंदिरों में पुजारियों द्वारा लोगों को प्रसाद के साथ ही पौधे भी भगवान के आशीर्वाद के रूप में दिए जाएंगे। इस कार्य की शुरुआत शिंदे की छावनी स्थित गणेश मंदिर से की जाएगी। इसके लिए नीर संस्था द्वारा मंदिरों में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
योजना सफल होने पर इसे शहर के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार बारिश के मौसम में पौधे बांटने के कार्य को और विस्तार रूप से किया जाएगा।

यह पौधे बांटे जाएंगे
मंदिरों से जो पौधे प्रदान किए जाएंगे। उनमें तुलसी, पीपल, बरगद, आम, जामुन, पाखर, नीम, शीशम एवं फलदार पौधों को प्रसाद के रूप में प्रदान किया जाएगा। ताकि लोग मंदिर से मिले पौधों को जमीन पर लगाकर उनकी उचित देखभाल भी कर सकें।

अन्य धार्मिक स्थल भी जोड़े जाएंगे
इसके साथ ही दरगाह, गुरुद्वारा एवं अन्य धार्मिक स्थलों को भी पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे की तैयारी होगी। वहीं नगर निगम द्वारा निगम सीमा में करीब 8 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है।

थाने से थोड़ी ही दूरी पर फर्जी आरटीओ कर रहा था वसूली

ग्वालियर । शहर के हजीरा पुलिस थाना से महज पौन किमी की दूरी पर फर्जी आरटीओ बनकर वाहन चालकों से वसूली कर रहे शिवराजसिंह सिकरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक वाहन चालक व फर्जी आरटीओ के बीच हुई मारपीट के बाद हो सकी। 

लालू पुत्र पुरूषोत्तम बघेल निवासी नायकपुरा, मुरैना बीती रात डंपर में सिंध नदी से रेत लेकर पुरानी छावनी जा रहा था। रात को लगभग 1 बजे जब वह यादव धर्मकांटे के पास पहुंचा तो एक युवक ने हाथ देकर उसे रोका। युवक ने लालू से कहा कि साइड में खड़ी सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में आरटीओ बैठे हैं, उनको कागजात चेक कराओ। चालक ने डंपर सड़क किनारे लगाया और कागज दिखाने पहुंचा। कार में बैठे युवक ने कागज देखकर कहा कि कागज अधूरे हैं गाड़ी आगे ले जाने के लिए 2 हजार रुपए देना पड़ेंगे। चालक ने डंपर मालिक राहुल बघेल को फोन कर बुला लिया। वाहन मालिक ने मौके पर पहुंचकर खुद को आरटीओ बताने वाले युवक से पहचान पत्र मांगा। जिस पर युवक ने डंपर मालिक से मारपीट शुरू कर दी। तभी डंपर चालक ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मियों ने भी फर्जी आरटीओ से पहचान पत्र मांग लिया। इसके बाद फर्जी आरटीओ बने शिवराज सिंह व उसके साथी पप्पू बैस ने दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर शिवराज सिंह निवासी न्यू संजय नगर को पकड़ लिया। मगर उसका साथी पप्पू बैस भाग गया।

थाना पेट्रोलिंग होने के बाद भी नहीं पड़ी पुलिस की नजर

यादव धर्मकांटे के पास जहां फर्जी आरटीओ के रूप में शिवराज सिंह को पकड़ा गया है उसकी दूरी हजीरा थाने से करीब पौन किमी दूर है। साथ ही इस रास्ते पर रात को पुलिस पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था है। मगर इसके बाद भी फर्जी आरटीओ सीधे पुलिस की नजर में नहीं आया। जिसका फायदा उठाकर शिवराज सिंह व उसके साथी ने न जाने कितने ही वाहन चालकों से वसूली की होगी।

अशोक वर्मा होंगे ग्वालियर के नए कलेक्टर , कई आईएएस बदले

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा देर रात आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई इसमें प्रदेश के 24 से अधिक आईएएस को इधर से उधर किया गया। खरगोन के कलेक्टर अशोक वर्मा अब ग्वालियर के कलेक्टर होंगे वे 2004 बेच के आईएएस अधिकारी हैं उधर ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन को संचालक शहर एवं ग्राम निवेश की कमान सौंपी गई है। 

आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में लगी आग , 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे ट्रैन में

ग्वालियर । विशाखापटनम से चलकर नईदिल्ली जाने वाली एपी एक्सप्रेस , ग्वालियर से होती हुई नईदिल्ली की ओर जा रही थी तभी बिरलानगर स्टेशन के पास पहुँची ही थी कि तभी ट्रैन के बी6 और बी7 में आग लग गई , आग का पता लगते ही ट्रेन के ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका , तब तक आग डब्बों को अपनी चपेट में ले चुकी थी । घटना की जानकारी मिलते ही रेलवेे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और आग बुझाने दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गईं ।
घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई , सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया तत्पश्चात जिन डब्बों में आग लगी थी उन्हें अलग कर लिया गया ।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जिस डब्बे में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे जो ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौट रहे थे । साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।

अब प्रत्येक गरीब के पास होगी अपनी जमीन - शिवराज सिंह




शिवपुरी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पैदा होने वाले प्रत्येक गरीब को आवासीय जमीन का मालिक बनाया जाएगा। इसके लिए सभी गरीबों को पट्टे प्रदाय किए जाएगे। आवश्यकता होने पर गरीब परिवारों को जमीन खरीदकर भी दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कानून भी बना दिया है। 
मुख्यमंत्री आज संभाग के शिवपुरी जिले के तहसील पोहरी मुख्यालय पर आयोजित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं तेंदूपत्ता संग्राहको के संयुक्त सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पोहरी को नगर पंचायत बनाए जाने और पोहरी नलजल योजना की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिवपुरी जिले के 14 हजार 499 तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल एवं चरण पादुकाए तथा 6 हजार 818 महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी प्रदाय की। उन्होंने 2 करोड़ 13 लाख की राशि तेंदूपत्ता बोनस के रूप में संग्राहकों के खाते में जमा की। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में श्योपुर जिले के 46 हजार 930 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 91.33 लाख रूपए की बोनस राशि एवं चरण पादुकाओं का वितरण किया।

श्रमिकों को लाभांवित करने हेतु 13 जून से जनपद स्तरों पर कार्यक्रम होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को लाभांवित करने हेतु जनपद पंचायत स्तरों पर 13 जून को कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन एवं देखरेख हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पांच सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। जिसमें महिला सदस्य भी रहेंगी।
प्रदेश में किसानों को गेहूं का वाजिव दाम मिले। इसके लिए 1735 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक क्विंटल पर 265 रूपए की राशि बोनस के रूप राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।


अब और भी सुरक्षित होगा आपका WhatsApp ग्रुप

टेक्नोलॉजी - हाल ही में जारी हुए 6 नए फीचर्स के कारण व्हाट्सएप्प एक बार फिर चर्चा में आ गया है , कंपनी ने आईओएस और एंड्रॉइड फोन्स के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं इन फीचर्स से यूजर्स के साथ ग्रुप एडमिन को भी ज्यादा कंट्रोल देंगे ,
जानिए उन फीचर्स के बारे में -

डिसमिस ऐज एडमिन
इस फीचर्स में ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन को, एडमिन पद से हटाने के लिए उसे ग्रुप से बाहर नहीं निकालना पड़ेगा ।

"@" से पढ़ें अनरीड मैसेज
व्हाट्सएप्प ने मेंशन के लिए "@" जारी किया है , इससे यूजर उन मैसेज को पढ़ सकते हैं जिन्हें वो पढ़ नहीं पाए हों ।

ग्रुप डिस्क्रिप्शन
इस नए फीचर्स से आप किसी ग्रुप  के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं  । इस नए फीचर्स में यूज़र्स , ग्रुप की गाइडलाइंस और कारण के बारे में जान सकते हैं । अब कोई यूज़र्स किसी ग्रुप में शामिल होगबतब उसे चैट के ऊपर ग्रुप से संबंधित जानकारी दिखेगी ।

एडमिन देगा परमिशन
इस नए फीचर्स में ग्रुप एडमिन को पहले से ज्यादा अधिकार दिया है , ग्रुप एडमिन अब खुद तय करेगा कि ग्रुप का कौनसा सदस्य ग्रुप का आइकॉन , डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट बदल सकता है ।

सर्च पार्टिसिपेंट
अब यूज़र्स किसी दूसरे सदस्य को ग्रुप में खोज सकेंगे ,इसके लिए यूज़र्स को ग्रुप इन्फो पेज पर जाना होगा ।

नहीं होगी ग्रुप में वापसी
इस नए प्रोटेक्शन फीचर्स में कोई यूजर अगर ग्रुप से बाहर निकल गया तो वह वापसी नहीं कर सकता ।

मोबाइल खरीदने वालों के लिए आ गई है Mi Diwali Sale

Mi Diwali Sale का ऐलान करने के बाद शाओमी इस Mi Diwali Sale सेल में सभी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस सेल ...